Tuesday, August 1, 2017

लेनोवो ने भारत में लॉन्च से पहले शेयर किया 'लेनोवो K8 नोट' का कैमरा सैंपल्स, आप भी देखें

लेनोवो K8 नोट पिछले साल 13,999 रूपए कीमत में लॉन्च हो चुके K6 नोट का सक्सेसर वर्जन हो सकता है।

लेनोवो ने भारत में लॉन्च से पहले शेयर किया 'लेनोवो K8 नोट' का कैमरा सैंपल्स, आप भी देखें
जैसा कि आप जानते हैं लेनोवो ने सोशल मीडिया पर लगातार आगामी स्मार्टफोन का टीजर दिखाने के बाद दो दिन पहले नोट सीरीज का अगला डिवाइस लॉन्च करने की घोषणा कर दी थी। लेनेवो 9 अगस्त को भारत में 'K8 नोट' लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोन के बारे में प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब कंपनी इन दिनों अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल लेनोवो इंडिया से 'K8 नोट' के लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से क्लिक की गई तस्वीरें यानी कैमरा सैंपल्स पोस्ट कर रही है। इसके पीछे कंपनी का मकसद कैमरा क्वालिटी को दिखाना है। पिछले साल दिसंबर में 'K6 नोट' लॉन्च करने के बाद इस बार लेनोवो 'K7 नोट' को छोड़कर अगले नोट सीरीज में 'K8 नोट' स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

लेनोवो इंडिया द्वारा पोस्ट किए गए कैमरा सैंपल्स में लैंडस्केप, माइक्रो शॉट, नेचर, पोर्ट्रेट मोड और सिटी शॉट शामिल हैं। पोर्ट्रेट मोड शॉट्स को देखकर पता चलता है कि इसमें बैकग्राउंड ब्लर और ऑबजेक्ट फोकस में हैं, जिसका मतलब यह बोके इफ्केट को सपोर्ट करता है। इसके लैंडस्केप, माइक्रो शॉट, नेचर, और सिटी शॉट में कैमरा कलर और कैमरे की क्षमता को देखा जा सकता है।



बता दें कि लेनोवो शुरूआत से ही सोशल मीडिया पर आगामी स्मार्टफोन का प्रचार हैशटैग #KillerNote के साथ कर रही है। साथ ही अब लेनोवो इंडिया, K8 नोट के कैमरा सैंपल्स को भी किलर टैग के साथ ट्वीट कर रही है जोकि इसमें बेहतर फोटोग्राफी क्षमता होने की ओर इशारा करती है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही नोट सीरीज का स्मार्टफोन 'लेनोवो K8 नोट' नाम से बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, लेनोवो K8 नोट को सिंगल-कोर टेस्ट में 1659 अंक मिले है और मल्टी-कोर टेस्ट में 4844 अंक मिले हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो K8 नोट में 4GB रैम और 1.39GHz मीडियाटेक Helio X20 डेका-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इससे पहले लेनोवो ने टीजर में बताया था कि नोट सीरीज का आने वाला अगला स्मार्टफोन किलर साबित होगा।


लेनोवो K8 नोट पिछले साल 13,999 रूपए कीमत में लॉन्च हो चुके K6 नोट का सक्सेसर वर्जन हो सकता है। लेनोवो K6 नोट में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन 1080x1920 पिक्सल्स है। साथ ही ऑक्टा कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रिनो 505 GPU, 3GB व 4GB रैम वाले दो वेरिएंट्स के साथ है। जिसके साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह 4000mAh की बैटरी के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। हालांकि इसमें एंड्रायड 7.0 नोगट अपडेट दिया जा चुका है। इसके अलावा 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G/LTE, वाई-फाई (802.11 a/b/g/n/ac), माइक्रो-USB पोर्ट, ब्लूटूथ 4.1 और GPS/A-GPS आदि हैं।

No comments:

Post a Comment